विधानसभा चुनाव से पहले अभी एक बड़ा चुनाव 9 जिले में होने जा रहा है. जिसका परिणाम का असर विधानसभा के चुनाव पर भी पड़ सकता है. निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 9 जिलों के नगर निकायों में 5 नवंबर को चुनाव होगा की घोषणा की है.
पांच नवबंर को अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, दौसा, धौलपुर, डीडवाना-कुचामन-नागौर, पाली, सवाई माधोपुर और श्रीगंगानगर जिले में नगर निकाय और ग्रामीण निकाय में उपचुनाव के लिए मतदान कराए जाएंगे. पंचायती राज संस्थाओं के प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, 21 सरपंच और 271 पंच के पदों पर उपचुनाव कराया जाएगा. इसके अतिरिक्त 26 उप सरपंचों के पदों पर भी उपचुनाव कराए जाने वाले हैं. सरपंच और पंच के लिए 16 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी और नाम वापसी की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर रखी गई है. मतदान 5 नवंबर को कराया जाएगा. मतगणना भी 5 नवंबर को ही होगी और उप-सरपंच का चुनाव 6 नवंबर को होगा.
इन जिलों में खाली हैं इतने पद
अजमेर जिले की नगर परिषद केकड़ी में 9 पद, बांसवाड़ा जिले के नगर परिषद बांसवाड़ा में 9 पद, बीकानेर जिले की श्रीडूंगरगढ़ में नगर पालिका के तीन पद, दौसा जिले के महवा नगरपालिका में 14 पद, धौलपुर के नगर परिषद में 51 पद खाली हैं. डीडवाना कुचामन और नागौर जिले की नगर परिषद कुचामन में 7 पद खाली हैं. पाली जिले की नगर पालिका तखतगढ़ में 17 पद, सवाई माधोपुर नगर परिषद में पांच पद और श्रीगंगानगर जिले की रायसिंहनगर की नगर पालिका में 24 पद खाली हैं.
- Advertisement -
मई में 12 जिलों में हुए थे उपचुनाव
बता दें कि इससे पहले मई में राज्य के 12 जिलों की 14 सीटों पर नगरीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं पर उपचुनाव कराए गए थे.14 में से 8 सीटें बीजेपी के खाते में गई थीं. चार सीटें कांग्रेस के खाते में गई थीं जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई थी. चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा था कि उपचुनाव के नतीजे ने साबित कर दिया है कि सीएम गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.

