बीकानेर। रेलवे स्टेशन बीकानेर के प्लेटफार्म नंबर 03 पर एक अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला सूचना मिलते ही असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमजान, जेठाराम तंवर, आसुराम कच्छावा और ख़िदमतगार
खादिम सोसाइटी के सोयेब हाजी जाकिर, नसीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और सम्बन्धित थाना पुलिस की निगरानी में शव को पीबीएम अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।

