बीकानेर। बस के स्थानीय अड्डे पर एक निजी बस ऑपरेटर के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट कर बुकिंग की राशि छीन लिए जाने का मामला श्रीकोलायत पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। दरअसल, मामला दो पुलिस थानों हदां व श्रीकोलायत पुलिस थानों के बीच का है।इस आशय की रिपोर्ट बस ऑपरेटर सारुण्डा गांव निवासी रामनिवास ने श्रीकोलायत पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में तीन जनों को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी बस श्रीकोलायत-सारुण्डा के बीच चलती है। उसके मुताबिक चार अक्टूबर को उसकी बस झझू बस स्टैण्ड पर पहुंची तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। उस वक्त उसके पास बस की बुकिंग के सात हजार रुपये थे। वो भी छीन लिए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी जीतू पुत्र कैलाशराम, गोपी, बीजू पुत्रगण सोहनराम तथा सात-आठ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

