बीकानेर। बीकानेर में 03 अक्टूबर को सडक़ हादसे में घायल हुए बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो उधर घायल हुए किशोर के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।
सदर पुलिस थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को भुट्टों के चौराहे पर सडक़ हादसा हुआ था। जहां एक कार ने टीवीएस गाड़ी को टक्कर मार दी। टीवीएस गाड़ी पर सवार इब्राहीम खां गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसका दम टूट गया। परिजनों ने कार चालक के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।दूसरी ओर राष्ट्रीय राज मार्ग-11 पर नोखड़ा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक किशोर घायल हो गया। घायल किशोर के पिता नोखड़ा निवासी हरिराम मेघवाल ने हदां थाने में रिपोर्ट दी है। दरअसल, मामला 23 सितम्बर का है। आरोप है कि अज्ञात वाहन ने उसके राह चलते 13 वर्षीय बालक विक्रम को लापरवाही और गफलत से टक्कर मार दी। इस हादसे में बालक का पैर टूट गया।
कार ने टीवीएस गाड़ी को मारी टक्कर बुजुर्ग घायल, इलाज के दौरान तोड़ा दम

