बीकानेर। जिले में बढ़ती चोरी की वारदातों में लगातार पुलिस के हाथ खाली नजर आ रह हैं, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है। बीती रात एक ओर किसान परिवार चोरों का शिकार हो गया है। किसान की गत छह माह खेत में बहाए खून पसीने की पैदावार की कमाई भी चोर ले उड़े है। घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव दुसारणा में सरकारी स्कूल के पास रहने वाले मंगलाराम पुत्र मालीराम नायक के घर पर हुई। जहां बीतीरात को पीछे के दरवाजे से चोर घुसे और आंगन के बीच बने कमरे का ताला तोड़ा। चोरों ने कमरे रखी संदुक का ताला तोड़ा और संदुक के भीतर रखी छोटी संदुक का ताला तोड़ कर घर की गृहिणी सहित उसकी दो बेटियों की सोने की ठुस्सी, मादलिया, फुलड़ा व दो जोड़ी चांदी की पाजेब चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार, गुरूवार को मंगलाराम कृषि मंडी में ग्वार व मोठ बेचकर एक लाख रूपए नगद घर ले गया था वह भी चोरों की भेंट चढ़ गए। पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बेटी के विवाह में लिए गए उधार रूपए आज चुकाने वाला था और रात को चोर ने उसकी मेहनत पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार चोरी की वारदात के समय परिवारजन घर के आगे बनी चौकी पर व छत पर सो हुए थे। जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।

