

बीकानेर , बुधवार,4 अक्टूबर,2023 – श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर के सभागार में एनईपी 2020 में बेहतर शिक्षण को लेकर हुए व्यापक बदलाव को प्रभावी स्तर तक समझने के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। इसके लिए चर्चित मार्गदर्शका, प्रखर वक्ता एवं प्रधानाचार्या रीटा जोशी ने सेमिनार के माध्यम से शिक्षा नीति में हुए सिलसिलेवार बदलाव को समझाते हुए वर्तमान में इसके पुनः बदलाव और आवश्यकता तथा उससे मिलने वाले सकरात्मक प्रभावों और छात्र-शिक्षण में होने वाले लाभोँ के बारे में बताया साथ ही आधुनिक शिक्षा नीति में शिक्षा के वर्गीकरण, अवधारणा आधारित, संज्ञात्मक एवं मनोविज्ञान स्तर, प्रयोगात्मक एवं अनुभव आधारित, व्यावसायिक शिक्षा एवं विषय चयनात्मकता जैसे बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए उनसे जुड़े सवालों के जवाब दिए तथा नवाचार आधारित सह-शैक्षणिक गतिविधियों द्वारा कक्षा कक्ष में विषय वस्तु को रोचक एवं प्रभावी ढंग से बच्चों के समक्ष प्रस्तुत करने के गुर बताए।
शाला की प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने शाला की ओर से मार्गदर्शिका एवं प्रखर वक्ता को स्मृति चिह्न भेंट कर आभार व्यक्त किया साथ ही नवाचार अपनाकर नई शिक्षा नीति 2020 के विशेष उद्देश्यों को साकार करने के लिए टीम SJPS को प्रेरित किया।
