बीकानेर। चोरों ने मुक्ताप्रसाद नगर के एक मकान में दिन-दहाड़े सेंधमारी की और करीब आठ लाख रुपए के नकदी-जेवरात चुराकर फरार हो गए। मुक्ताप्रसाद नगर के 9 नंबर सेक्टर में रहने वाले नरेन्द्र अग्रवाल सोमवार को सुबह अपनी दुकान पर गए थे।उनकी पत्नी भी मकान पर ताला लगाकर फड़बाजार िस्थत अपने पीहर चली गई थी। चोरों ने दिन-दहाड़े बंद मकान में सेंधमारी की। वे पीछे के दरवाजे से घर में घुस गए और वहां कमरों में रखी अलमारियों को तोडक़र 15 से 20 भरी सोना और 50-60 हजार रुपए नकद चुरा लिए।

