बीकानेर। ट्रेन में अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। बीकानेर पहुंची जम्मू तवी ट्रेन के स्लीपर कोच 9 के टॉयलेट के पास अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। मौके पर जीआरपी पुलिस, असहाय सेवा संस्थान व खादिम खिदमतगार सोसायटी के सेवादार पहुंचे। सेवादारों ने पुलिस की निगरानी में शव का चिकित्सीय मुआयना करवाकर शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया।
मृतक की अनुमानित उम्र 45 वर्ष लग रही है। उसका रंग गोरा, क्लीन शेव व भारी मूंछें हैं। बाल काले हैं। टी-शर्ट व पायजामा पहना हुआ है। उसके एक हाथ पर अंग्रेजी में आरके गुदा हुआ है। वहीं एक चांदी की रत्न जडि़त अंगूठी भी पहनी हुई है। उसकी जेब में कोई आईडी, पर्स व मोबाइल नहीं मिला। कोच में उसकी बैग भी नहीं मिलाशव को मोर्चरी में रखवाने में असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत, ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, मोहम्मद जुनैद, रमजान, जेठाराम तंवर, रवि गहलोत, देवेंद्र खिंची, आसूराम कच्छावा, अशोक कुमार कच्छावा व खादिम खिदमतगार सोसायटी के सोएब, हाजी जाकिर तथा नासिर की भूमिका रही।
ट्रेन में अज्ञात युवक का शव मिला, नहीं हुई पहचान

