


नोखा। नोखा पुलिस ने अंतर जिला नकबजनी गैंग का एक ओर आरोपी गिरफ्तार किया। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 21 जुलाई को मालू चौक निवासी कांती लाल त्रिवेदी ने मामला दर्ज करवाया था कि वो अपने पुत्र के पास मुंबई गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोर बैंक लॉकर्स की चाबियां, चांदी की पायजेब, चांदी के सिक्के व लोटा, सोने का लॉकेट चुरा कर ले गए। मामले में बाच्छाखाड़ा नागौर निवासी रोहित उर्फ लिछिया नायक को गिरफ्तार किया व चोरी किए गए चांदी के सिक्के बरामद किए गए। जिसके बाद आरोपी को पुछताछ के बाद जेल भेज दिया।
गैंग के 4 आरोपी पूर्व में हो चूके है गिरफ्तार
थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर प्रकरण रात के समय सुने मकानों की रैकी कर चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर गजनेर के मामराज उर्फ मामला भार्गव, आमीन कायमखानी, टालनियाऊ सुरपालिया निवासी प्रेम उर्फ ओम प्रकाश बिकुनिया मेघवाल व चांडासर निवासी सन्नी नायक को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चूका है। गिरफ्तार आरोपियों से पिछले दो माह में नोखा डूंगरगढ, नाल व गंगा शहर में 8 चोरियां करना स्वीकार किया है। वहीं चोरी का माल खरीदने वाले बीकानेर के रामपुरिया निवासी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों से खरीदा गया चांदी का लोटा बरामद कर जेल भिजवा दिया गया है।
ये रहे कार्रवाई में शामिल
इस दौरान कार्रवाई में नोखा पुलिस के थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, एएसआई श्रवण कुमार, सौभाग्यसिंह, गोविन्दसिंह, सुरेशसिंह, हैड कानि खेताराम, कानि कैलाश बिश्नोई, भैरूदान, आत्माराम, रामस्वरूप, देवाराम, गणेश गुर्जर, राजेश मोटसरा, पवन, खुशराज व बीकानेर साईबर सैल के हैड कानि दीपक यादव व दलीपसिंह शामिल रहे।
