बीकानेर। बीकानेर जिले के गजनेर पुलिस थाना क्षेत्र में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। एक-दूसरे के साथ हुई मारपीट से होटल में एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि खाना खाते वक्त इन दोनों पक्ष के लोगों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि दोनों ही पक्ष आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे।
इसको लेकर गजनेर पुलिस थाने में मारपीट के दो परस्पर मामलें दर्ज किए गए है। बताया जा रहा हैे गजनेर थाना क्षेत्र में लूणी जोधपुर निवासी हरिराम विश्नोई होटल का संचालन करते है। पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि फलौदी निवासी सुभाष विश्नोई और रणजीतपुरा निवासी गणपतराम ने होटल में आकर उसके व उसके होटल कर्मचारियों के साथ मारपीट की तथा गालियां निकालने लगे। इसी दौरान होटल में काम करने वाले कार्मिकों में अफरा तफरी मच गई।दूसरी ओर सुभाष विश्नोई ने पुलिस को बताया कि वे होटल में खाना खाने के लिए गए थे। जहां चप्पल उतारने की बात को लेकर अनबन हुई। आरोप है कि होटल संचालक ने उनकी बात सुने बगैर ही मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान होटल में बैठें दस-पन्द्रह अन्य लोगों ने भी उनके साथ मारपीट की। ये होटल के कर्मचारी बताए जा रहे है। बता दें कि दोनों पक्ष के लोग जोधपुर जिले के रहने वाले है। इनके बीच झगड़ा क्यों व किसलिए हुआ? इस बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मारपीट के परस्पर मामलें दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस होटल में दो पक्ष के लोग आपस में भिड़े, मची अफरा-तफरी

