बीकानेर। शहर के चौखूटी रेलवे फाटक के पास गुरुवार रात को एक युवक अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे व बुरी तरह से घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात्रि 10:45 पर चौखूंटी फाटक के पास एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे व बुरी तरह से घायल हो गया। जिससे घायल अवस्था में ही ट्रेन में डालकर बीकानेर रेलवे स्टेशन लाया गया। सूचना मिलने पर ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी की एम्बुलेंस के साथ असहाय सेवा संस्थान के सेवादार स्टेशन पहुँचकर युवक को ट्रेन से उतारकर एम्बुलेंस से पी बी एम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेजाकर इलाज प्रारम्भ करवाया। युवक की पहचान पवन पुत्र मूलाराम जयमलसर निवासी के रूप में हुई है। सेवादार सोयेब भाई, मो जुनैद, ताहिर, मलंग, रमजान , राजकुमार खडग़ावत आदि।।

