बीकानेर। नोखा कस्बे की एक महिला से छेड़छाड़ और उसके पुत्र के साथ मारपीट करने का मामला गुरुवार को दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक महिला ने दी रिपोर्ट में बताया कि राणोराव तालाब के पास नखत बन्ना का मंदिर बना है। उसके घर में लंबे समय से कुछ ठीक नहीं चल रहा है।उसे किसी ने नखत बन्ना के भोपा को इस बारे में बताने की बात कही। बुधवार शाम को वह पुत्र को साथ लेकर मंदिर गई। वहां उगमपुरा निवासी भोपा नेनसिंह को पूरी बात बताई, तो उसने लड़के को घर भेजने और उसे मंदिर में आने की बात कही। वह मंदिर के अंदर नहीं गई, वहां राकेश पुत्र सुंडाराम बिश्नोई आ गया और उसने उसे मंदिर के अंदर धक्का दिया, तो नेनसिंह ने उसे अंदर खींचकर छेड़छाड़ करने लगा। उसके पुत्र ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसके सिर में लोहे के सरिए से चोट मारी व उसकी स्त्री लज्जा भंग कर गले का मंगलसूत्र तोड़ लिया। इसके बाद में आरोपी भाग गए।

