


बीकानेर। भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में लोगों के वाट्सएप पर केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगने के फर्जी मैसेज भेजकर पाकिस्तान भारत में साइबर टेरेरिज्म फैला रहा है। खाजूवाला बॉर्डर एरिया के कई वाट्सएप ग्रुपों में इन पाक एजेंटों ने सेंघमारी की है। भारतीय करेंसी के दो-दो हजार के नोट दिखाकर लॉटरी लगने के वीडियो भी भेजे जा रहे हैं।लॉटरी की रकम लेने के पहले 8100 रुपए टैक्स के जमा कराने को कहा जाता है। यह रकम जमा होने के बाद पीडि़त के बैंक खाते में जमापूंजी भी निकाल ली जाती है। पाक की इस नापाक हरकत का पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के पास कोई तोड़ नहीं होने के कारण ऐसेमामलों में केस तक दर्ज नहीं किए जा रहे हैं। भास्कर ने साइबर एक्सपर्ट के जरिए डेढ़ महीने तक ऐसे मामलों की पड़ताल कर फ्रॉडर तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की है। फ्रॉडर के मोबाइल में घुसपैठ कर उसे लंबी बातचीत की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पाक एजेंट नेराजस्थान सहित देश के अलग-अलग राज्यों से पंद्रह दिन में आठ लाख रुपए ठगे हैं।यह रकम बिहार के सात बैंकों में जमा कराई गई है। वे अकाउंट भी फेक बताए जा रहे हैं। अब तक की छानबीन से पता चला है कि ठगी कायह नेटवर्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट से ऑपरेट हो रहा है। खास बात ये है कि झारखंड के जामताड़ा की तरह ही वहां भी सैकड़ों लोग ठगी के गौरखधंधे में लिप्त हैं।
