


Khabar 21 न्यूज, बीकानेर |विद्युत तंत्र के अत्यावश्यक रख-रखाव के लिए 29 सितम्बर को दोपहर 02 से शाम 06 बजे तक निम्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बाधित रहेगी।
मदर ऐकेडमी स्कूल, रामदेव कॉलोनी, मंगलम ग्रीन, विनायक नगर, चालानी पैलेस के पीछे, रिद्धी-सिद्धी गार्डन, मधुबन वाटिका का क्षेत्र ।
