


जयपुर के एक कैफे के स्टाफ को कार में आए युवकों ने इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने पानी की बोतल के पैसे मांगे थे। युवकों ने कैफे में तोड़फोड़ कर काउंटर को भी नीचे गिरा दिया। पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।पीड़ित स्टाफ ने अशोक नगर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस थार गाड़ी में सवार होकर आए युवकों की तलाश में जुटी है। इस घटना के अगले दिन कुछ बाइक सवारों ने स्टाफ को धमकाया कि एफआईआर करवाई तो कैफे को आग लगा देंगे।पुलिस ने बताया- बगरूवालों का रास्ता (चांदपोल बाजार) में रहने वाले दिनेश कुमार शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया- जमुना लाल बजाज मार्ग सी-स्कीम पर उनके बेटे अक्षय का टीपीसी नाम से कैफे है। वे दिन के समय कैफे का काम करते हैं। रात के समय टेक-अवे का काम होता है।15 सितंबर की रात करीब 2.45 बजे थार गाड़ी में चार लड़के आए। कैफे बंद होने की बात कहने पर पानी की बोतल मांगने लगे। कैफे का कर्मचारी प्रमोद पानी की बोतल देने गया। पैसे मांगने पर कार में बैठे लड़के प्रमोद से झगड़ा करने लगे।
कैफे के अंदर घुसकर की मारपीट
- Advertisement -
मारपीट करने पर प्रमोद भागकर कैफे के अंदर आ गया। चारों लड़के थार गाड़ी से नीचे उतरकर कैफे के अंदर आ गए और स्टाफ से मारपीट कर कपड़े तक फाड़ दिए। धमकी देकर जाते समय कैफे में तोड़फोड़ कर काउंटर को भी नीचे गिरा दिया। 16 सितंबर को केस दर्ज करवाया गया।अशोक नगर थाने में शिकायत करने पर अगले दिन बाइक पर आए कुछ लड़कों ने धमकी दी। धमकाया- एफआईआर करवाई तो कैफे को आग लगा देंगे। बंद करवा दंगे। तुम हमारा कुछ नहीं कर सकते। पीड़ित का कहना है कि थार गाड़ी में आकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले बगड़िया भवन सी-स्कीम में रहने वाले रविन्द्र महलावत, रोहित महला और राहुल महला हैं।

हेड कॉन्स्टेबल घासीराम ने बताया- पीड़ित की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। कैफे में लगे CCTV फुटेज भी पीड़ित ने दिए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
खबरें और भी हैं…