


एक तरफ लोग जहां कोरोना के कहर से परेशान हैं, वहीं दूसरी तरफ मवेशियों में लम्पी स्किन डिजीज नामक बीमारी तेजी से फेल रही है. ये एक वायरल बीमारी है जिसमें मवेशियों के शरीर पर गांठे बन जाती है और इनमें पस पड़ने लगता है. जिससे पशुओं की मौत तक हो जाती है.
लुम्पी स्किन डिजीज ( लम्पी त्वचा रोग या एल एस डी ) कैसे फैलती है ? यह मच्छरों, मक्खियों और जूँ के साथ पशुओं की लार तथा दूषित जल एवं भोजन के माध्यम से फैलता है। बुखार, लार, आंखों और नाक से स्रवण, वजन घटना, दूध उत्पादन में गिरावट, पूरे शरीर पर कुछ या कई कठोर और दर्दनाक नोड्यूल दिखाई देते हैं।

- Advertisement -
खत्री मेडिकल के राजेश खत्री ने बताया की लंपी वायरस से जुडी साडी दवाइयां खत्री मेडिकल पर उपलब्ध हैं एवं होम्योपैथी में इस वायरस का इलाज कारगर हैं