बीकानेर। सुनारों की बड़ी गुवाड़ निवासी परमेश्वरलाल सोनी ने फड़बाजार रतनसागर कुएं के पास रहने वाले कैलाश सोनी, विकास सोनी, इन्द्रचंद, तारा सोनी, बीना सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने धोखाधड़ी से रकम हड़प ली। इस संबंध में फलौदी में मामला दर्ज कराया। 12 मार्च की शाम पांच बजे फलौदी पुलिस की टीम यहां आई। फलौदी पुलिस ने आरोपियों का पता बताने के लिए बुलाया और साथ लेकर गई। परिवादी जब वहां गया और पुलिस को जानकारी देने लगा, तब आरोपी नाराज हो गए और विवाद करने लगे। आरोपियों ने पुलिस के सामने ही उसके साथ गाली-गलौज की और मारपीट की।

