बीकानेर। छतरगढ़. छतरगढ़ व खाजूवाला उपखंड क्षेत्र में वन-विभाग, अराजीराज भूमि तथा कई किसानों की जमीनों में जिप्सम का भण्डार है। इस क्षेत्र में पिछले कई वर्षो से जिप्सम माफिया सक्रिय है। हालांकि वन-विभाग व प्रशासन सहित पुलिस की ओर से समय-समय पर कार्रवाई की जाती है, लेकिन कुछ दिन शांत रहने के बाद अब फिर से माफिया सक्रिय हो गए।इस पर डीएसटी जिला टीम अनूपगढ़ व छतरगढ़ थाने की सयुंक्त टीम ने सोमवार देर रात्रि को चक 6 एसजेएम क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान दो जेसीबी, दो कैम्पर, एक लोडर ट्रैक्टर व जिप्सम से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर छह लोगों को मौके पर गिरफ्तार किया है। सभी वाहनों को छतरगढ़ थाना परिसर में खड़े करवाया गया तथा गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लिया। साथ ही आगे की कार्रवाई के लिए खनन विभाग को सूचना दी गई है।
गौरतलब है कि छतरगढ़ पुलिस व डीएसटी टीम अनूपगढ़ को सोमवार देर रात्रि को क्षेत्र के चक 6 एसजेएम में अराजीराज व वन विभाग की भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन होने की सूचना पर घेराबंदी की गई और मौके पर चल रहे जिप्सम का अवैध खनन के दौरान वाहनों को जब्त किया गया। इस दौरान शिव कुमार पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी 6 एसजेएम, देवीलाल पुत्र रामुराम नायक निवासी 2 जेएसएम घड़साना, देवीलाल पुत्र हरफुल कुम्हार निवासी 2 जीडी घड़साना, ईमीलाल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई निवासी आंनदगढ़, मुकेश पुत्र सदासुख जाट निवासी अजीतमाना लूणकरनसर व सुभाषचंद्र पुत्र अर्जुनराम कुम्हार निवासी नई मंडी घड़साना आदि को गिरफ्तार किया।
जेसीबी, कैम्पर, लोडर, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ छह गिरफ्तार

