


बीकानेर। खाजूवाला के बज्जू थाना क्षेत्र के 26 केएलडी भूरासर में विद्युत तार की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों से सड़क किनारे विद्युत तार गिरा हुआ था। 11000 केवी लाइन के तार की चपेट से किसान आया। किसान सहीराम कुम्हार की मौके पर ही मौत हो गई। बज्जू पुलिस टीम और पटवारी मौके पर पहुंचे। आस-पास के किसानों और ग्रामीणों की लगी भीड़ लग गई।
