

अजमेर। अजमेर के रामगंज थाना क्षेत्र में एक 14 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले चार युवकों ने उसे नशीला पदार्थ पिला कर बेसुध होने के बाद उसे बाइक पर हजारी गार्डन में ले गए। जहां एक युवक ने रेप किया। पीड़िता बदहवास हालत में सुबह अपने परिजन के साथ रामगंज थाने पहुंची और शिकायत दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।्पीड़िता व उसके परिजन ने थाने पहुंचकर दी शिकायत।पीड़िता ने बताया कि वह आठवीं में पढ़ती है और भगवानगंज में अपने घर पर थी। रात करीब 1 बजे पड़ोस में रहने बादल, गोलू, दिनेश व अन्य ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। उसे चाकू दिखाकर डराया और उसे मोटरसाइकिल पर हजारी बाग लेकर गए।उसके बाद उसे वापस घर छोड़ गए। ये पड़ोस में ही रहते है और उनको पहचानती है। चारों नशे में थे। अब आरोपी कार्रवाई करने पर धमकी दे रहे हैं। इस सम्बन्ध में बात करने पर रामगंज थाने के एएसआई होशियारसिंह ने बताया कि पीड़िता आई है। शिकायत दे रही है। मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
