बीकानेर । पेट्रोल पंप पर सांकेतिक हड़ताल के चलते बीकानेर स्थित पेट्रोल पंप पर की गई बेरिकेटिंग और सूना पड़ा पम्प।
पेट्रोल – डीजल पर वेट कम करने की मांग और डीलर्स का कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक 2 दिन की हड़ताल पर है। सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 तक पेट्रोल पंप पर किसी भी प्रकार से पेट्रोल और डीजल की बिक्री नहीं होगी। हालांकि आपातकालीन स्थिति को इससे फ्री रखा गया है। पेट्रोल पंप में प्रवेश करने वाले सभी द्वार पर बेरिकेटिंग लगाकर और रस्सियों से रास्ता बंद कर दिया गया। कई लोग अपने वाहन लेकर पेट्रोल पंप के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनको पेट्रोल नहीं मिला।पेट्रोल पंप की 2 दिन की सांकेतिक हड़ताल बुधवार को शुरू हो गई। इससे पहले मंगलवार रात को अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाने के लिए लोग लंबी कतारों में लगे नजर आए। सुबह 10:00 बजे पहले भी लोगों में पेट्रोल और डीजल भरवाने की होड़ रही। लेकिन जैसे ही 10:00 बजे सभी पेट्रोल पंप संचालकों ने रस्सी लगाकर और बैरिकेडिंग कर रास्ते बंद कर दिए। अब शाम को 6:00 बजे बाद फिर से पेट्रोल और डीजल की बिक्री शुरू होगी।
कल भी रहेगी हड़ताल
पेट्रोल पंप संगठन के गोपाल सिंह रुदिया ने बताया कि यह हड़ताल 14 सितंबर को दूसरे दिन भी जारी रहेगी। सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके बाद भी यदि सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 15 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल रहेगी।10 से 12 रुपए ज्यादा फिलहाल पेट्रोल पर 31% और डीजल पर 22% वेट है। यदि इसमें कुछ कमी की जाती है तो पेट्रोल और डीजल की कीमत करीब 10 से 12 रुपए प्रति लीटर कम हो सकती है। पड़ोसी राज्य में राजस्थान की तुलना में वेट काम है इसका असर राजस्थान की पेट्रोल और डीजल की बिक्री पर पड़ रहा है।

