बीकानेर। महिला के जला शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि कल शाम को महिला अपने भाई की मोटर साइकिल लेकर घूमने के लिए निकली थी। मंगलवार को उसका जला हुआ शव श्रीगंगानगर जिले से सूरतगढ़ में भोजेवाला मार्ग पर मिला। नजदीक ही मोटर साइकिल खड़ी थी। मृतका की शिनाख्त निर्मला (30) पत्नी वकील वासी बड़ोपल रोड, होमलैंड सिटी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक सूरतगढ़ के सटे किशनपुरा आबादी से होकर भोजेवाला गांव की तरफ जाने वाले सडक़ मार्ग पर स्थित एक गैस गोदाम के पीछे कच्ची सडक़ पर महिला के जले शव की उन्हें सूचना मिली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि मृतक महिला का पति वकील कुम्हार और संघर गांव का निवासी मृतका का भाई राजकुमार सोमवार रात करीब 8 बजे से इस महिला से संपर्क नहीं होने के कारण उसे खोज रहे थे। परिजनों बताया कि राजकुमार सोमवार शाम को अपने बहन के घर आया था। इस दौरान उसकी बहन बाइक लेकर गई थी। रात 8 बजे तक जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश शुरू की गई।

