बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में हेमासर गांव के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हेमासर के पास ट्रेन की चपेट में आने से कमल किशोर पुत्र नन्दलाल ब्राह्मण निवासी हेमासर की मौत हो गई। मृतक के चाचा द्वारका प्रसाद ने दर्ज करवाई मर्ग रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा कमल किशोर मानसिक रूप से बीमार था। रविवार शाम को हेमासर गोलाई के पास रेलवे पटरियां पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

