बीकानेर। ट्रकों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक जने को रुपये देने का कहकर बदमाश अपने साथ ले गए और बीच रास्ते में मारपीट की। इस आशय का मामला गजनेर थाने में दर्ज किया गया है। यह मामला गुजरात निवासी मामद इस्माइल सुमरा ने बलवंत सिंह उर्फ बडूबा, नारायण सिंह व स्वरूप सिंह सोढ़ा व अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक 10 सितम्बर को उसका 12 चक्का ट्रक बलवंत व नारायण ने लिया और बोला कि उनके पास फिलहाल रुपये नहीं है। रुपये देने की बात कहकर उसको अपने साथ ले लिया। आरोप है कि बीच रास्ते में आरोपियों ने अन्य लोगों को बुलाया तथा उसके व ट्रक चालक के साथ मारपीट की। किसी तरह से भाग कर दोनों ने जान बचाई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

