बीकानेर। महाजन यहां से करीब एक किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर लूणकरणसर की तरफ पुल पर बजरी से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। बाद में पुल के पास से बने पुराने मार्ग से वाहनों की आवाजाही शुरू करवाई गई।जानकारी के अनुसार बीकानेर की और से बजरी भरकर सूरतगढ़ की तरफ जा रहे ट्रेलर की राजमार्ग पर बने पुल पर चढ़ते समय प्रेशर पाइप फट गई। जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया व वापस लुढ़कने लगा। चालक ने जैसे तैसे ट्रेलर को नियंत्रित करना चाहा। लेकिन बजरी से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर राजमार्ग के बीच में पलट गया। हादसे में चालक व खलासी ने जैसे तैसे कूद कर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शी महाजन के लिच्छिराम स्वामी ने बताया कि पुल पर चढ़ते समय प्रेशर पाइप फट जाने से ट्रेलर पलट गया। बीच सड़क ट्रेलर पलटने से पुल पर राजमार्ग बंद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पुल के पास से बने मार्ग से वाहनों की आवाजाही सुचारू करवाई। ट्रेलर पलटने से बजरी दूर तक बिखर गई। शाम 6 बजे तक ट्रेलर से बजरी खाली कर अन्य वाहन में भरने व ट्रेलर को सीधा करने की कार्यवाही जारी थी।

