बीकानेर। घर में घुसकर मारपीट करने और सामान चोरी कर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नापसर थाने में मैन बाजार नापासर निवासी अशोक आसेापा ने जेएनवीसी के रहने वाले सहीराम,गंगाशहर निवासी पुखराज,मोहनराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 7 सितम्बर की रात को करीब साढ़े नौ बजे के आसपास की है।इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रात के समय में उसके घर में घुसे। जिसके आरोपियों ने गाली गलौच की। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। आरोपी जाते समय कमरे से सोने की मोहर,चांदी के पांच एंटीक आइटम,बतीस चांदे के सिक्के,सोने की दो नथ व मोती के साथ-साथ करीब साढ़े छ हजार रूपए निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

