बीकानेर। नशा माफियाओं को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी नोखा पुलिस ने शनिवार को नशे के एक ओर सौदागर को गिरफ्त में ले लिया,जिसके कब्जे से ७.३० ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई है। सीओ नोखा संजय बौथरा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत नोखा पुलिस की टीम ने शनिवार कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर कार्यवाही जसरासर निवासी दिनेश विश्रोई पुत्र जगदीश विश्रोई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एमडी ड्रग्स की खेप बरामद की। बताया जाता है कि दिनेश विश्रोई कस्बे में किराया का कमरा लेकर रह रहा था। उसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस पिछले कई दिनेां से निगरानी कर रही थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही दर्ज की गई है। कार्यवाही टीम में एएसआई सौभाग्यसिंह,कांस्टेबल चन्द्रमा,बलवीर,विक्रमसिहं,पुखराज,रत्नागर बोहरा शामिल थे।

