बीकानेर। बिजली संकट के दौर में किसानों द्वारा किए जाने वाले बिजली लेने के जतन जानलेवा हो रहे है। मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे क्षेत्र के गांव डेलवां की रोही में एक युवक 11केवी की लाईन की चपेट में आ गया एवं मौके पर ही युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव जैसलसर निवासी करीब 19 वर्षीय मुस्ताक पुत्र मदन खां इन दिनों निजी विद्युत कर्मी के रूप में कार्य करता था एवं मंगलवार रात्रि को भी वह किसी काम से पोल पर चढ़ा था। लाधडिय़ा जाने वाली बिजली लाईन चालू थी और युवक उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद करीब दो घंटे तक कार्मिक का शव पोल पर ही लटका रहा एवं बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो उसका शव नीचे उतार कर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया गया। पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई आज सुबह की जाएगी।

