

श्रीगंगानगर । करंट लगने से सोमवार देर रात जोधपुर डिस्कॉम की फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) में काम करने वाले युवक की मौत हो गई। वह ट्रांसफार्मर का फ्यूज बदलने का काम कर रहा था। हादसा श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर के वार्ड एक में हुआ।
21 साल का युवक अशोक पुत्र भंवरलाल रायसिहनगर इलाके गांव एक एफडी का रहने वाला था। केसरीसिंहपुर के वार्ड एक में सोमवार शाम ट्रांसफार्मर बदला गया था। रात को इसका फ्यूज उड़ गया। लोगों की सूचना पर फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम मौके पर पहुंची। इस टीम में शामिल अशोक भी था।
इस दौरान शटडाउन लिया हुआ था। अशोक अभी खंभे पर चढकर फ्यूज बदल ही रहा था। इस दौरान लाइन में सप्लाई चालू हो गई। इससे वह खंभे पर चिपक गया। लाइन बंद करवाकर उसे खंभे से उतारा गया। खराब हालत को देखते हुए उसे श्रीगंगानगर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एक्सईएन ग्रामीण रिछपाल सिंह ने बताया कि केसरीसिंहपुर इलाके में युवक की मौत हो गई। युवक डिस्कॉम की एफआरटी का मेंबर था। वह प्राइवेट ठेकेदार के साथ काम करता था। मामले की जांच की जा रही है।
