बीकानेर। खाजूवाला-छत्तरगढ़ को नये जिले में अनूपगढ़ में मर्ज किये के विरोध में उठ रही लपटें बीकानेर प्रवास पर आये कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति के पर्यवेक्षक हरीश चौधरी के सामने भडक़ती नजर आई। जो यहां पार्टी के टिकट दावेदारों का फीडबेक लेने के लिये आये थे। जब वे देहात कांग्रेस कमेटी की मिटिंग में शामिल होने के लिये गजनेर रोड़ स्थित जाट धर्मशाला पहुंचे तो मौके पर पहुंचे खाजूवाला-छत्तरगढ़ के प्रदर्शनकारियों ने उन्हे घेर लिया और खाजूवाला के विधायक केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि हमें बीकानेर से अलग कर अनूपगढ़ जिले में भेजा गया तो बीकानेर जिले की सातों सीटों पर कांग्रेस का खाता बिगड़ जायेगा। आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने कहा, खाजूवाला से मंत्री गोविंदराम मेघवाल को किसी भी सूरत में टिकट न दिया जाए,अगर दिया गया तो कांग्रेस की सबसे बुरी हार होगी। इसके बाद हरीश चौधरी ने प्रदर्शनकारियों को अलग ले जाकर उनकी पीड़ा सुनी। प्रदर्शनकारियों ने उन्हे बताया कि कहा, नये जिलो का गठन करने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि नए जिले गठन से पहले संबंधित जिलों के विधायकों से पूरा राय-मशविरा करेंगे। मंत्रियों से भी पूरी जानकारी ली गई है। इसके बावजूद केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने खाजूवाला-छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में मर्ज करने का विरोध नहीं किया।
सबक ुछ जानते-बूझते उन्होनें हमारे इलाके को बीकानेर से अलग होने दिया। प्रदर्शनकारियों में शामिल कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष याकूब जोइया सहित अन्य नेताओं-पदाधिकारियों ने कहा, खाजूवाला-छत्तरगढ़ में पूरी कांग्रेस धरने पर है। प्रदर्शनकारियों में मदन ज्याणी, नारायण खिलेरी, आदूराम मोलानिया, हिंयाराम मेघवाल, भीखाराम तर्ड वहीं खाजूवाला से जियाराम पूनिया, एडवोकेट भूपेन्द्र सिंह शेखावत, सोहन लाल बिजराणियां आदि शामिल रहे।
-काफिले में आये थे प्रदर्शनकारी
- Advertisement -
खाजूवाला-छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ जिले मे मर्ज किये जाने का विरोध दर्ज कराने के लिये प्रदर्शनकारी दर्जनों गाडिय़ों का काफिला लेकर बीकानेर आये थे। इनमें व्यापारी, अधिवक्ता, नौजवान, किसान, मजदूरों समेत भाजपा और कांग्रेस के कई नेता भी शामिल थे। इनके काफिले को देखकर जाट धर्मशाला में मौजूद कांग्रेस नेता भी हतप्रभ रह गये।

