बीकानेर। खेत पर कब्जा करने की धमकी देने के आरोप का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार कालूबास निवासी परमादेवी पत्नी चुन्नीलाल जाट ने बेनीसर निवासी रामरतन पुत्र बीरबल नाथ सिद्ध व 10-12 अन्य के खिलाफ जरिए इस्तगासे दर्ज करवाए मामले बताया कि करणी नगर के नजदीक उसकी 12 बीघा भूमि है। जिस पर उसका व उसके पति का 20 वर्षों कब्जा, उपभोग व उपयोग चल रहा है,यहां एक छपरा व तार पट्टियां लगाई हुई हैं। उसने खेत में मोठ ग्वार की फसल काश्त कर रखी है। आरोपी 9 जुलाई को रात 12 बजे उसके खेत में घुसे और गालियां देते हुए उसे धक्के देकर बाहर निकाल दिया व खेत पर कब्जा करने की धमकी दी।

