बीकानेर। बीकानेर में अब टैक्सी में भी सफर सुरक्षित नहीं रह गया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में टैक्सी में सफर कर रही एक महिला की सोने की आड पार हो गई। इस आशय की रिपोर्ट शेरुणा पुलिस थानान्तर्गत सांवतसर निवासी सरला देवी पत्नी राजेन्द्र विश्नोई ने अज्ञात के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में दी है।रिपोर्ट के मुताबिक 26 अगस्त को वह बीकानेर आई थी। टैक्सी में वह किसी काम से जा रही थी। आरोप है कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में सार्दुल स्कूल के सामने पोपट पान भण्डार के नजदीक अज्ञात ने उसकी सोने की आड चुरा ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी ओर नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बीती शाम ईदगाह बारी के नजदीक राह चल रही एक महिला के गले से सोने की चैन छीनने के समाचार भी सामने आ रहे है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरे नकाब से ढक रखे थे। राह चल रही महिला के गले से सोने की चैन झपट फरार हो गए।

