बीकानेर। स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता ने रिश्ते में अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़ता ने रिपोर्ट दी है कि 25 अगस्त की शाम को रिश्ते में चचेरा भाई गोविंदराम नायक निवासी केलनिया घर पर आया। पीडि़ता ने उसे खाना खिलाकर अलग कमरे में सुला दिया। रात को आरोपी पीडि़ता के कमरे में घुस गया व जबरन दुष्कर्म कर डाला। पीडि़ता ने शोर मचाया तो पास ही सो रहे बच्चे जाग गए। बच्चों ने बीच बचाव किया तो आरोपी ने बच्चे का कंठ पकडकऱ मारने की कोशिश की। बाद में पीडि़ता ने जैसे तैसे खुद को व बच्चों को बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

