बीकानेर। रोडवेज करमचारियों के संयुक्त मोर्चे ने अपनी 11सूत्रीय मांगों के समर्थन में छठे चरण में मानव श्रृंखला बना कर अपनी एकता से सरकार व रोडवेज उच्च प्रशासन का विरोध किया।मोर्चे ने राजस्थान सरकार के क्षेत्राधिकार से 2500बसों की खरीद,दस हजार भर्तियां लेने,ओल्ड पेंशन स्कीम की विभिन्न विसंगतियों का निवारण करने,रोडवेज को राज्य सरकार के परिवहन मंत्रालय में समायोजित करने,समय पर देय अनुदान देने जैसे प्रमुख मुद्दों को सरकार के समक्ष सकारात्मक सोच के साथ उठाये हैं।इस से रोडवेज की शतप्रतिशत समस्याओं का समाधान हो सकता है।
मोर्चे ने करमचारियों को प्रतिमाह समय पर वेतन, पेंशन व रिटायरल भुगतान देने,रोडवेज द्वारा रोके गये विभिन्न प्रकार के सभी बकाया भुगतान तुरंत किये जायें,सरकार के आदेशानुसार ओपीएस विसंगतियों को दुरस्त करें,स्थाई आदेशानुसार व वाहन संचालन करमचारियों को राज्य सरकार अनुरूप छुटियाँ ,अन्य सुविधाएं दी जाने जैसे मुद्दों को रोडवेज उच्च प्रशासन के समक्ष उठा कर शीघ्रातिशीघ्र समाधान करने का अनुरोध किया है ।मोर्चे के सभी करमचारी चरणबद्ध अपने आंदोलनों को शांतिपूर्वक लोकतांत्रिक व रोडवेज के हितों को देखते हुए मांगों को रख रहे हैं।
05सितंबर को एक दिन के लिए चक्काजाम हड़ताल का नोटिस श्रम कानूनों के तहत राज्य सरकार व संबंधित विभाग को दे दिया गया है।मोर्चे के आव्हान पर आज दोपहर छठे चरण में केन्द्रीय बस स्टेंड पर सभी वर्ग के करमचारियों ने हाथों से हाथ मिला कर” मानव श्रृंखला “बनाते हुए अपना विरोध प्रदर्शन किया।बीकानेर मोर्चे के संयोजक श्यामदीन ने
28.08.23को दोपहर 12से 13बजे केन्द्रीय बस स्टेंड पर “ढोल बजाओ,सरकार जगाओ”कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का करमचारियों से अआव्हान किया।
रोडवेज कर्मियों ने 11सूत्रीय मांगों के लिए मानव श्रृंखला बना कर आक्रोशित प्रदर्शन किया

