बीकानेर। करणी इंडस्ट्रीयल एरिया स्थित टाइल्स निर्माता एक फैक्ट्री ने चार साल में विभिन्न लोगों को करीब आठ लाख का माल उधार बेचा था, जिसका भुगतान नहीं होने पर मुक्ता प्रसाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। महेश टाइल्स एवं आयरन इंडस्ट्रीज के संचालक दिनेश प्रजापत ने आरोप लगाया है कि बाड़मेर की एक ठेकेदार फर्म के मनोज थोरी को सीमेंट ब्लॉक बैचे थे।
इसी प्रकार बीकानेर की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के रमजान को भी सीमेंट के रंगीन ब्लॉक बैचे थे। दोनों को आठ लाख से अधिक का माल उधार दिया था, लेकिन भुगतान अब तक नहीं किया। परिवादी का कहना है कि वह 2019 से इन्हें माल बेच रहा है। कई बार पैसा मांगा, लेकिन देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
चार साल में आठ लाख का माल उधार बेचा, रुपए नहीं दिए, केस दर्ज

