


बीकानेर । भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा प्रतिनिधि सम्मेलन बुधवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में हुआ ! जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवम प्रसारण एवम खेल व कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग ठाकुर रहे ! एवम विशिष्ठ अतिथि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान श्री सीपी जोशी रहे ! इस आयोजन में श्री कोलायत से भाजपा युवा मोर्चा विधानसभा प्रभारी चैन सिंह राजपुरोहित और जसराज सिंवर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के संयुक्त नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अंकित चेची को तस्वीर भेंट की !
इस दौरान श्री राम विश्नोई गोडू मंडल अध्यक्ष भाजपा , देवकिशन कुमावत जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा , जिला सोशल मीडिया प्रभारी विकाश बिश्नोई , डूंगर कॉलेज छात्रसंघ प्रत्याशी विकास मेघवाल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोडू विकास रणजीतपुरा , राजेंद्र कुमावत सहित कई युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया

वही नोखा से abvp पूर्व जिला संयोजक सुभाष बिश्नोई , युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष देहात सुनील भांभू , वही खाजूवाला से सरपंच एवम एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल , डूंगरगढ़ से मांगीलाल गोदारा छात्रसंघ अध्यक्ष , महेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष, मनीष गिरी इत्यादि युवाओं ने सम्मेलन में भाग लिया !