बीकानेर। जिले के कोलायत सरोवर में एक युवती का तैरता हुआ एक शव मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कोलायत की मोर्चरी में रखवाई गई है। मिली जानकारी के अनुसार उपखंड मुख्यालय कोलायत के कपिल सरोवर में एक युवती का तैरता हुआ शव मिला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया है। बताया जा रहा है कि युवती किसी काम से कोलायत आई थी किन कारणों से वह सरोवर में गिरी यह जांच का विषय है।

