बीकानेर। करीब 18 दिन पूर्व युवक द्वारा किये सुसाइड मामले में अब नया मोड आ गया। मृतक के भाई मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र के चक 21 एसएमडी का है। जहां छह अगस्त को रुपराम ने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद अब मृतक के भाई हनुमानगढ़ जिले के देईदास निवासी श्रवण कुमार ने हरियाणा निवासी आशीष पुत्र हरदीप, आशीष की पत्नी, डॉॅ. विकास पुत्र हरदीप, हरदीप पुत्र धर्मसिंह व महेन्द्र गोदारा के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। परिवादी का आरोप है कि इन लोगों ने उसके भाई रुपराम को मानसिक रूप से प्रताडि़त किया। जिससे छह अगस्त को चक 21 एसएमडी खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

