बीकानेर। बीकानेर शहर में चोरियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है। केवल बीकानेर शहर ही नहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। जिससे आमजन भयभीत है। आज शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। नयाशहर थाना क्षेत्र में चोर पिकअप चोरी कर ले गए। इस संबंध में रामदेव पार्क के पास रहने वाले जयकिशन पुरोहित ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 18 अप्रैल की रात को रामदेव पार्क के पास उसकी पिकअप गाड़ी खड़ी थी, जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। वहीं, चोरी का दूसरा मामला बीछवाल थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां चोर ताले तोड़कर घर में घुसे और नकदी व चांदी का सामान चोरी कर ले गए। इस संबंध में कानासर निवासी त्रिलोकचंद सोनी ने बीछवाल पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 17 अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर के ताले तोड़कर नकदी व चांदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

