नोखा नोखा के चरकड़ा में चोरों खबर की खिड़कियों को तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोर घर से नगदी ओर सोने चांदी के आभूषण चुराकर ले गए। जिसका मामला बुधवार को नोखा थाने में दर्ज हुआ है।
चरकड़ा की संतुदेवी साध ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि मंगलवार रात करीब 3 बजे हम परिवार के लोग घर के आगे चौकी पर सो रहे थे। इस दौरान घर के कमरों में पीछे की गली लगी खिडक़ी को तोडक़र चोर घर के अंदर आ गए। इसके बाद कमरों में रखी लोहे की सन्दूक, आलमारी, सूटकेस और लकड़ी के बक्से तोडक़र उनमें रखे सोने चांदी के सामान जिसमें एक सोने का गलपटिया, एक ठूसी, एक मंगलसूत्र, दो रखडी, तीन जोडी कानों के झूमरा, तीन जोडी बालियां, दो अंगूठी व तीन जोडी चांदी की पायल और 26000 रुपए नगद चोरी करके ले गए। सुबह हम 5.30 बजे उठे और कमरों को खोला तो देखा कि दोनो कमरों का सारा सामान बिखरा पड़ा था और सन्दूकों को तोडक़र सारा सामान चोरी करके ले गए। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
घर के पीछे ही फेंक गए खाली संदूक
जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में लगी अलमारी में से तसल्ली से चोरी को अंजाम दिया। उसके बाद घर में रखी संदूक चोर अपने साथ ले गए। संदूक में से गहने व आभूषण निकालकर संदूक को घर के पीछे करीब 20 मीटर की दूरी पर ही फेंक गए। बताया जा रहा रहा है कि आभूषण लाखों रुपए के थे।
खिडक़ी तोडक़र घर में घुसे चोर,नगदी और सोने के आभूषण चुराए

