बीकानेर,। बीकानेर में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 62 में शिवधोरा के नजदीक हुआ। जहां अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। मृतक खारा निवासी अमर सिंह ओड बताया जा रहा है। इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेेकर मोर्चरी में रखवाया है।

