बीकानेर पृथ्वीराज का बेरा के दो लोगों के खिलाफ सूरजड़ा के एक व्यक्ति ने जातिसूचक गालियां देने का मामला गजनेर थाने में दर्ज करवाया है। सूरजड़ा निवासी चिमाराम मेघवाल ने पुलिस रिपोर्ट में वह पृथ्वीराज का बेरा में कैलाश बिश्नोई के खेत काश्त करता है। रात को खेत में पानी नहीं आया तो वह सिंचाई विभाग की डिग्गियां चेक करने गया। जहां कुशवंत सिंह, आकाश सिंह सहित अन्य व्यक्तियों डिग्गियों से अपने खेतों में पानी ले रहे थे। उसने समझाया तो आरोपियों ने उसे जातिसूचक गालियां दी। आरोपियों ने उसके साथ धक्का मुक्की की और तलवार लेकर पीछे भागे। वह बचने के लिए मौके से भागकर आकर खेत में आ गया। उसने सारी बात खेत मालिक कैलाश विश्नोई को बताई। सुबह जब कैलाश बिश्नोई और अनोपाराम बिश्नोई सहित अन्य व्यक्ति डिग्गी पर मौका देखने गए तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।

