


जयपुर में मंगेतर के युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मंगेतर ने युवती पर शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव बनाया। कहना नहीं मानने पर सगाई तोड़ दी और परिवार के साथ मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच ASI रामावतार कर रहे हैं।पुलिस ने बताया कि मुहाना निवासी 19 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसने बताया कि 14 दिसंबर 2022 को झोटवाड़ा निवासी युवक से उसकी सगाई हुई थी। मंगनी होने के बाद दोनों मिलने लगे। घूमने-फिरने जाने पर आरोपी मंगेतर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। गंदी हरकत कर शादी से पहले फिजिकल रिलेशन बनाने का दबाव डालने लगा। पीड़िता ने बताया कि कहना नहीं मानने पर आरोपी मंगेतर सगाई तोड़ने की धमकी देता। युवती ने इस बारे में अपने मम्मी-पापा को बताया। लड़के वालों को उलाहना देने पर उन्होंने सगाई तोड़ दी और बाहर से लड़कों को बुलाकर परिवार के साथ मारपीट की। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
