जोधपुर।अगस्त महीने में मानसून की एक भी बारिश अब तक नही हुई है। अगले 1 सप्ताह भी मौसम विभाग ने तेज बारिश से इंकार किया है।मानसून सीजन चल रहा है लेकिन अगस्त का महीना पूरी तरह से सूखा ही गुजरा है। पिछले कुछ दिनों से बादलों की हवा चाहिए के कारण ह्यूमिडिटी 80% से भी ज्यादा बढ़ गई है। इतनी ही मिट्टी से बारिश के आसार बनते हैं लेकिन मौसम विभाग का दावा है कि अगले 1 सप्ताह भी जोधपुर आसपास के क्षेत्रों के लिए ज्यादा उम्मीद भरा नहीं है।बदलो की आवाजाही मगर बारिश नहीं मौसम विभाग की माने तो अगले 1 सप्ताह तक बादलों का मौसम तो रहेगा लेकिन बारिश के आसार बहुत कम है। शहर के कुछ हिस्सों व ग्रामीण क्षेत्रों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है लेकिन किसानों के चेहरे खिलाने वाले तेज बारिश के इस सप्ताह भी होने के आसार बहुत कम है।
- Advertisement -
अगस्त पूरी तरह सूखा
अगस्त का महीना अब तक पूरी तरह से सूखा ही गुजारा है। अगस्त के 12 दिनों में अब तक जिले में एक-दो स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई है इसके अलावा कहीं भी मूसलाधार बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई है। ऐसे में यदि आने वाले कुछ और दिन बारिश की बेरुखी रहती है तो अगस्त के महीने में इस साल सबसे कम बारिश का रिकॉर्ड बन सकता है।
औसत तो पार, मगर मानसून ने किया हताश
जोधपुर में हर साल होने वाली औसत बारिश का आंकड़ा तो इस बार पर हो चुका है लेकिन यह मानसून सीजन से पहले की बारिश। जुलाई के महीने में दो बार मूसलाधार बारिश का दौर जोधपुर में हुआ था इसके अलावा मानसून पूरी तरह से मायूसी देने वाला ही रहा है।

