बीकानेर। कहते है न कि होनी को कोई नहीं टाल सकता। कुछ ऐसा ही सर्वोदय बस्ती क्षेत्र निवासी युवक साजिद के साथ हुआ। रात को अपने घर में सो रहा था। बदमाशों ने उसको घर से बाहर बुलाया, गाड़ी में डाल मारपीट की तथा सात लाख रुपये की मांग की। बाद में उनकी गाड़ी का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।दरअसल, इस आशय की रिपोर्ट घायल युवक के पिता नई मस्जिद के पीछे सर्वोदय बस्ती निवासी मोहम्मद सत्तार ने मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में तीन जनों को नामजद किया गया है। मामले की जांच कर रहे उप निरीक्षक महेन्द्र ने बताया कि रिपोर्ट में वारदात 09 अगस्त की देर रात की बताई जा रही है। सका बेटा साजिद अपने घर में था। आरोप है कि आरोपी जितेन्द्र शेखावत, राजेन्द्र चौधरी व मुकेश उर्फ मुक्का ने एकराय होकर उसके बेटे साजिद को घर से बाहर बुलाया। आरोप है कि उसको गाड़ी में बिठाकर उसके साथ मारपीट की तथा सात लाख रुपये मांगे। मारपीट के दौरान इनकी गाड़ी का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया। जिसमें साजिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

