बीकानेर। गजनेर रोड़ पर एचडीएफसी बैंक के पास एक दुकान में हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले में रखे करीब 7.94 लाख रूपये पार कर ले गये। जानकारी के अनुसार जगदम्बा आयरन स्टोर नामक इस दुकान में देर रात हुई चोरी की वारदात में ताला तोड़ कर घुसे चोरों ने गल्ले का लॉक तोड़ा और उसमें रखी नगदी उड़ा ले गये। इस घटना को लेकर दुकानदार मदन मोहन डागा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एमपी कॉलोनी थाने में मामला दर्ज कराया है। डागा ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि बुधवार की देर शाम में अपनी दुकान बंद कर चला गया,सुबह दुकान खोलने पहुंचा तो ताले टूटे और अंदर गल्ले में रखे 7.94 लाख रूपये और पच्चीस हजार रूपये का चैक गायब था। दुकानदार ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों का सुराग लगाने के लिये आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटैज खंगाले । जानकारी में रहे कि गजनेर रोड़ पूगल फांटा के पास पहले भी कई दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी है।

