जैसलमेर। पाकिस्तान से आए टिड्डियों के दल ने 2019 में जो तबाही मचाई, उसने किसानों की आंखों में आंसू ला दिए थे। हजारों किसानों की फसलें चट करने के बाद पहली बार इनका आतंक बड़े शहरों में भी देखा गया। तब ये पता चला था कि ये टिड्डियां इतनी खतरनाक हैं कि 3 मिनट में एक पेड़ चट कर सकती हैं।
अब एक बार फिर से इन टिड्डियों के हमले का खतरा बढ़ चुका है। सर्वे में इनके कई जिलों में 155 स्पॉट मिले हैं।
जैसलमेर से 150 किलोमीटर दूर मोहनगढ़ कस्बे में टिड्डियों का एक बड़ा दल 150 हेक्टेयर खेतों में डेरा डाले बैठा है। हालांकि, ये अभी अंडों से निकले ही हैं, लेकिन, तेजी से इनकी तादाद बढ़ती जा रही है।
फिलहाल टिड्डी नियंत्रण दल के अधिकारी इसे कंट्रोल करने का दावा कर रहे हैं।
बड़ी खबर – राजस्थान में फिर होगा टिड्डी अटैक? 150 हेक्टेयर में फैलीं, मारने के लिए सिर्फ 20 अधिकारी

