बीकानेर। जामसर पुलिस थाने के एसएचओ इंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास एक महिला सहित पांच लोग संदिग्ध लगे। इनसे पूछताछ की गई और बैग की तलाशी ली गई तो 51.50 किलो डोडा पोस्ट बरामद हो गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह भाप से डोडा-पोस्ट खरीद कर लाए थे और पंजाब ले जा रहे थे। जामसर तक बस में सवार होकर पहुंचे और यहां से उन्हें ट्रेन में जाना था। पुलिस ने पंजाब में मुख्तसर निवासी जसविंद्र कौर रायसिख, इंद्रपाल सिंह मजबीसिख, जसविंदर सिंह मजबीसिख, फिरोजपुर निवासी लवप्रीत सिंह और श्रीगंगानगर में मटीली राठान निवासी करणसिंह मजबीसिख को गिरफ्तार किया है। व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज किया गया है जिसकी जांच महाजन थाने के एसएचओ गणेश कुमार करेंगे।

