


बाड़मेर।जिला कलेक्टर ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में तीन कैटेगरी के लोगों को घर से वोटिंग करने को मिलेगी सुविधा।राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब 100 दिन से भी कम समय बचा है। राजनीतिक दल के साथ-साथ अब निर्वाचन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है। सेक्टर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के लिए ट्रेनिंग कैंप का आयोजन महावीर टाउन में किया गया। इसमें निर्वाचन विभाग की ओर से स्टेट और डिस्ट्रिक्ट लेवल के प्रशिक्षित दल द्वारा सेक्टर अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग दी गई। जिला कलेक्टर ने कहा कि इस विधानसभा चुनावों में तीन कैटेगरी के लोगों को घर से वोटिंग करने की सुविधा मिल पाएगी।सक्टर अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दी गई ट्रेनिंग।निर्वाचन विभाग की ओर से प्रशिक्षित ट्रेनर द्वारा सेक्टर अधिकारियों को मतदान करवाने के लिए बारीकियां से जानकारी दी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार बाड़मेर शिव चौहटन गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों का ट्रेनिंग बाड़मेर जिला मुख्यालय पर दी गई है। वहीं, बायतू पचपदरा सिवाना विधानसभा के लिए सेक्टर अधिकारियों का ट्रेनिंग बालोतरा मुख्यालय पर दी गई है। इस दौरान जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित, एडीएम अंजुम ताहिर समा, एएसपी सत्येंद्रपालसिंह, डीएसपी राजीव पवार सहित जिले के अधिकारी मौजूद थे। वहीं, लेक्चरर मुकेश पचौरी, लक्ष्मीनारायण जोशी ने डिस्ट्रिक्ट लेवल से ट्रेनिंग दी गई।बाड़मेर जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित के मुताबिक जिला मुख्यालय के महावीर टाउन हॉल में जिले की चार विधानसभाओं और तीन विधानसभाओं की बालोतरा में ट्रेनिंग दी गई है। सात विधानसभाओं के लिए फर्स्ट ट्रेनिंग दी गई है। आगामी विधानसभा चुनाव में एक अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। राजस्थान उप विधानसभा चुनावों में की गई थी। लेकिन विधानसभा चुनावों में पहली बार की जा रही है। तीन कैटेगरी के लोगों घर से मतदान कर सकेंगे। दिव्यांग, 80 उम्र से ज्यादा महिला और पुरुषों को को घर से मतदान करने की सुविधा होगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उनको फॉर्म समिट करना पड़ेगा। इन कैटेगरी में आ जाते है तो पोस्टल बैलेट से मतदान घर पर रहकर भी कर सकेंगे। अगर मतदान सेंटर पर मतदान करना चाहे तो वहां पर भी मतदान कर सकेंगे।
