बीकानेर। जिले के छतरगढ़ उपखण्ड में सरकारी और गोचर भूमि पर अवैध काश्त को लेकर कस्बे के ग्रामीणों और पशुपालकोंं ने संभागीय आयुक्त से शिकायत की है। उपखण्ड क्षेत्र के राजासर भाटियान के किसान पशुधन को इस खाली सरकारी जमीन पर बारिश के बाद उगी घास चराते हैं, लेकिन इस खाली सरकारी भूमि पर अवैध काश्त होने से पशुपालक चिंतित हैं। किसान भाग सिह भाटी, भंवरलाल, राजू जयपाल, मदनलाल जाट, भंवर डूडी,सीताराम, लखू सिंह आदि ने बताया कि बारिश के बाद आराजीराज भूमि पर दबंग लोगों ने अवैध काश्त करना शुरू कर दिया है, जिससे यहां लोगों के आने-जाने के आवागमन को लेकर भी रास्ते बंद कर दिए हैं। साथ ही पशुधन के सामने भूखे मरने की नौबत खड़ी हो जाती है। वही किसानों का आरोप है कि प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।

